छतारी पुलिस व स्वाट टीम देहात की शातिर बदमाश से हुई मुठभेड़, क्रास फायरिंग में टावर चोरी का वांछित अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार।
बुलंदशहर। जनपद में तलाश वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना छतारी पुलिस व स्वाट टीम देहात नारायणपुर बम्बा पर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे तभी एक अभिसूचना के मिलने पर पुलिस व स्वाट टीम पंडरावल-पहासू रोड पर पहुँची तो उसी समय एक संदिग्ध लाल रंग की ब्रेजा कार सामने से आती हुई दिखायी दी। जिसे रुकने का इशारा किया गया तो गाडी सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा किया गया तो गाडी सवार बदमाश ने गाडी को चौढेरा गांव के निकट काली नदी पर निर्माणाधीन पुल के पास मोड़ दी व कुछ दूरी पर मिट्टी के ढेर में फंस गई। बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान योगेश कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम लोहरा थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई है। घायल बदमाश योगेश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, सोलर केबल व कार बरामद हुई है।