रावत पाल के बड़े गांव बहीन में राम अन्न कलश यात्रा का भव्य आयोजन हुआ, डॉ शिवसिंह रावत
रतन सिंह पहल टूडे
पलवल। केबीसी संस्था के सचिव हुकमसिंह रावत ने बताया कि 6 जनवरी को रावत पाल के गांव बहीन के बड़े बंगला से श्री रामोत्सव के उपलक्ष्य में राम कलश यात्रा आयोजित की गई। यात्रा के समापन पर वनखंडी आश्रम में कलश स्थापित किया। बाँके बिहारी मन्दिर में भी कलश की स्थापना हुई ।इस यात्रा का आयोजन समस्त ग्रामवासी बहीन और केबीसी संस्था द्वारा दैनिक जागरण के सहयोग से डॉ शिवसिंह रावत के मार्गदर्शन में किया गया। यात्रा में महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। “सियावर रामचंद्र जी की जय” के जय उदघोष से गुंजायमान हो उठा। की लोगों का उत्साह देखने लायक़ था। सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भगवान राम जी के भजन कीर्तन के साथ नृत्य भी किया।सभी महिलाओं ने श्रद्धा अनुसार अन्न दान किया। डॉ शिवसिंह रावत ने श्री रामोत्सव के अवसर पर कहा कि आज़ादी के अमृत काल में हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।आज जब ज़मीन जायदाद के लिए भाई भाई का दुश्मन बन गया है। वहीं भगवान राम अपने पिता के प्रण को पूरा करने के लिये राजा की गद्दी को छोड़कर वनवास चले गए।वहीं भरत ने त्याग का परिचय देते हुए अपने भाई राम की खड़ाऊँ रखकर राज्य चलाया। उन्होंने ने बताया कि इस पावन दिन पर आज उनका 59वां जन्मदिन भी है। और भगवान राम की कृपा से आज उनको कलश स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।डॉ रावत ने आज के कार्यक्रम में लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको “एक मुट्ठी अन्न राम का नाम “ कार्यक्रम में श्रद्धा अनुसार अन्न का दान भगवान श्री राम के लिए अवश्य करना चाहिए। विक्रम सिंह सरपंच ने भी लोगों से अन्न दान की अपील की।
यात्रा में वनखंडी आश्रम के महंत लक्ष्मीनानंद का आशीर्वाद मिला। यात्रा में सरपंच विक्रम सिंह, रतन सिंह सरपंच, पं मांगेराम, रतीराम मेम्बर, मा॰ रामफल, शेरा, अमरचंद, गोपाल और केबीसी संस्था की उपाध्यक्ष वन्दना रावत, एडवोकेट अभयसिंह रावत, रविन्द्र और संजय पुलिस यात्रा में उपस्थित रहे