झील पार्क में युवक का मिला अधजला शव, युवक की पहचान नहीं; सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। पार्क में घूमने आए लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई हवेलकम इलाके में बुधवार सुबह झील पार्क में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी मच गई। सुबह पार्क में घूमने पहुंचे लोगों ने शव देखकर पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया।करीब 25 वर्षीय मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को पहचान का कोई कागज बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।स उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8.14 बजे वेलकम थाना पुलिस को खबर मिली कि झील पार्क में सुभाष पार्क विस्तार की ओर एक युवक का शव जली हुई हालत में पड़ा है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका पता नहीं चल सका है। शंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने हत्या कर सुबूत मिटाने के लिए उसे जलाया, इसलिए चेहरा भी जलाया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।