अभियान चलाकर बन रहा पात्रों का आयुष्मान कार्ड

Share
अभियान चलाकर बन रहा पात्रों का आयुष्मान कार्ड
गाजीपुर:जनपद में पात्रों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार देने के लिए अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए जनपद में एक विशेष अभियान चला कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ड को बनाने के लिए विभाग की टीम लोगों का का कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। आयुष्मान आपके द्वार अभियान के अंतर्गत चलने वाला अभियान की अवधि भी बढ़ा दी गई है, जो आगामी 31 मार्च 2024 तक चलेगा। पूर्व की भांति मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में भी आने वाले लाभार्थी का नियमित रूप से कार्ड बनता रहेगा।आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभ लेने के लिए प्रदेश इसके लिए हाल ही में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पात्रता सूची में 5 से अधिक सदस्य वाले परिवारों को शामिल किया गया है। जनपद में ऐसे करीब 94 हजार नये परिवार जुडे है। चलने रहे इस विशेष अभियान में इस बात पर फोकस किया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र का कोई भी लाभार्थी कार्ड से वंचित न रहे। इसके लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी की जा रही है। स्टेट हेल्थ एजेंसी द्वारा लाभार्थियों का मोबाइल नंबर सहित सारा डाटा जिलों को उपलब्ध कराया जा रहा है।आयुष्मान योजना के डीपीसी डा. आशीष डीआईएसएम अमित उपाध्याय ने बताया कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, शहरी सीएचसी, अर्बन पीएचसी और हेल्थ सेंटर, सरकारी राशन की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही अर्बन कार्डिनेटर,पंचायत सहायक,आशा व आयुष्मान मित्र के द्वारा भी लाभार्थी का कार्ड बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *