द्वितीय सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा में निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
भदोही। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में द्वितीय सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अंकिता तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 15 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों, सड़क दुर्घटनाओं के कारण तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की आवश्यकता एवं महत्व इत्यादि का अत्यंत विस्तृत वर्णन किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- श्रेया जयसवाल बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान वंदना राय बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान अरीबा इशरत बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक समाजशास्त्र विभाग की सुश्री पूनम द्विवेदी तथा श्रीमती ऋतिक रंजन सिंह रहीं।