जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न  

Share
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
समयान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रो को यथाशीघ्र कराये निस्तारण  -जिलाधिकारी
मीरजापुर 21 दिसम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निवेश मित्र योजनान्र्तगत प्राप्त प्रार्थना पत्रो को जिस भी विभाग के पास उद्योग विभाग के द्वारा प्रेषित किया जाय वह विभाग प्राथमिता के आधार पर निस्तारण कर आख्या ससमय उपायुक्त उद्योग कार्यालय में भेज दिया जाय ताकि उद्यमियो को अनायाश इधर उधर भटकना न पड़े। इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा संचालित पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 तथा ओ0पी0डी0 कालीन/पीतल योजना की भी प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करते हुये उद्यमियो को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। निवेश मित्र की समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक कुल 2310 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 2069 को स्वीकृत करते हुये 118 निरस्त, 39 में जांच लम्बित, विभाग स्तर 76 समयान्तर्गत लम्बित एवं 06 समय बाद लम्बित है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी आवेदन पत्रो का समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाय। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुयेे कहा कि सभी पीतल के कार्य करने वाले श्रमिको को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होने सभी उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप लोगो की जो भी समस्याए है उनसे हमे अवगत कराये और अपने सुझाव भी दे ताकि जो भी आपकी समस्याए है उनका निस्तारण कराया जा सके। मेसर्स आरिका इन्टर प्राइजेज व विराट लैबिको के भुगतान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुये भुगतान कराया जाय। मेसर्स आर0के0 इएडस्ट्रीज अचितपुर में विद्युत पोल हटान के  सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत के द्वारा बताया गया कि अगली बैठक से पूर्व विद्युत पोल हटवा दिया जायेगा। औद्योगिक आस्थान पथरहिया में साफ सफाई के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाते हुये साफ सफाई कराना सुनिश्चित करायें। मेसर्स शिवाला एग्रो इण्डस्ट्रीज के विद्युत तार के हटाये जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अनापत्ति प्रमाण उपलब्ध कराया गया है, आज सांय तक तार हटा दिया जायेगा। मसर्स मातृश्री टेक्नो इडण्स्ट्रीज में 600 मीटर खराब सड़क के जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को खराब सड़को बनवाने हेतु  निर्देशित किया। उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने उद्यमियो को अवगत कराया कि 23 दिसम्बर 2023 को एक वर्कशाप कराया जा रहा है जो भी समस्याए है उसका निस्तारण कराया जायेगा। सहायक प्रबन्धक जेम ने रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि रजिस्ट्रेटशन कराने के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता, ई मेल आईडी, की आवश्यकता होती हैं। उन्होने बताया कि कैटलाग बनाकर साफ्ट उपलब्ध करा दी जायेगी जिसे आप कही भी अपलोड कर सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एल0डी0एम0, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, उद्यमी मोहन दास अग्रवाल, अनिल सिंह, जी0एस0टी0 एवं डी0जी0एफ0टी0 के अधिकारीगण सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *