स्वेटर, जूते, मोजे सहित पूरी ड्रेस में विद्यालय आएं बच्चे – जिलाधिकारी 

Share
स्वेटर, जूते, मोजे सहित पूरी ड्रेस में विद्यालय आएं बच्चे – जिलाधिकारी
बदायूं- जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड सालारपुर के अंतर्गत संविलियन विद्यालय पडौलिया एवं हुसैनपुर का निरीक्षण किया। संविलियन विद्यालय पड़ौलिया में 222 के सापेक्ष 160, हुसैनपुर में 437 के सापेक्ष 197 बच्चे उपस्थित मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए। विद्यालय में सभी बच्चे स्वेटर, जूते, मोजे सहित ड्रेस पहनकर ही आए। बच्चों को प्लास्टिक प्रयोग न करने के संबंध में बताया जाए और उनकी उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर लिखवाया जाए। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता का भी पाठ पढ़ाया जाए। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता को देखा। बच्चों को मैन्यु के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिया जाए। उन्होंने पड़ौलिया विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। उसमें भी बच्चों की उपस्थिति कम मिली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए। विद्यालयों के कक्षाओं में जाले लगे होने पर डीएम ने निर्देश दिए कि साफ-सफाई कराकर स्वच्छ बनाया जाए। डीएम ने हुसैनपुर में पंचायत घर का भी निरीक्षण किया। पंचायत घर में लोगों को दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। यहां दीवारों पर सीलन और पपड़ी देख कर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि किसी विद्यालय में न हो दीवारों पर सीलन और पपड़ी, तुरन्त सही कराएं। डीएम ने बच्चों से गिनती, पहाड़े, पाठ, सर्वनाम, सौरमंडल, पर्यायवाची शब्द आदि सुना एवं पूछा। उन्होंने बच्चों द्वारा ताली बजाकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। उन्होंने बच्चों को बोर्ड पर सवाल हाल कराए। पढ़ाई में कमज़ोर सभी बच्चों के समान पढ़ाई में लाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय कक्षों एवं परिसरों को साफ सुथर रखा जाए। डीएम ने बीईओ को निर्देश दिए कि ऐसे विद्यालयों के बच्चों को अच्छे विद्यालयों का भ्रमण कराया जाए। विज्ञान प्रयोगशाला में केमिकल के प्रयोग में बच्चों को सावधानी बढ़ती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *