श्रीराम के शंखनाद के साथ निकली भव्य कलश यात्रा।

Share

अलीगढ़।नव वर्ष में प्रभु श्रीराम अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होंगे और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले माहौल को राममय बनाया जा रहा है।इतना ही नहीं अक्षत वितरण का काम शुरू हो चुका है साथ ही इसी क्रम में श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण आयोजन समिति की ओर से एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज से शुरू किया गया। आपको बता दें कि इस कलश यात्रा से पूर्व विधायक मुक्ता राजा और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने भगवान राम के डोले का पूजन किया साथ ही इस भव्य कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर कलश लेकर चल रही थी और यात्रा की अगुवाई शंखनाद से कर रही थी। खास बात ये है कि इस यात्रा में भगवामय पताकाओं को लेकर जय श्री राम के नारों के साथ महिलायें पूरे जोश में नज़र आयीं और ये कलश यात्रा हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज से शुरू होकर अचल ताल,पुस्तक बाजार, हलवाई खाना,बड़ा बाजार,रेलवे रोड, मामू भांजा,गांधीपार्क से होकर वापस एचबी इंटर कॉलेज पर आकर समाप्त हुई।इस दौरान यहां आरएसएस विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को सम्हाला और रास्ते में अनेक जगह इस यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *