बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के 67 वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुष्पांजलि सभा का हुआ आयोजन
सोनभद्र। बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। दूसरी ओर विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार ने विकास भवन के सभागार में बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी श्री सहदेव कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणों ने भी पुष्प अर्पित किये। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान विकास भवन सभागार में भी जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्य, उपायुक्त स्वत रोजगार श्री ए0के0 जौहरी, उपायुक्त मनरेगा श्री रमेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाशंकर यादव, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारीयों ने पुष्पांजलि अर्पित की। जनपद के कार्यालयों में भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी और जनपद के शिक्षण संस्थानों में भाषण एवं व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।