दिल्ली : वाहन की जांच कर रहे एसआई को कार ने टक्कर मारी, मौत
दिल्ली-एनसीआर
हादसे में पिकअप गाड़ी का चालक रामगोपाल भी घायल हो गया। गंभीर हालत में दोनों को नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में गंगासरन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रामगोपाल को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर स्थित एनएच-9 पर मंगलवार सुबह बोलेरो पिकअप गाड़ी के पीछे खड़े होकर पेपर की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर गंगासरन (59) को होंडा अमेज कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप गाड़ी का चालक रामगोपाल भी घायल हो गया। गंभीर हालत में दोनों को नजदीकी एलबीएस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में गंगासरन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रामगोपाल को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से फरार कार चालक की तलाश कर रही है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अमरुथा गुगुलोथ के अनुसार, मूलरूप से बुलंदशहर के बमरौली गांव निवासी गंगासरन परिवार के साथ नांगलोई में रहते थे। फिलहाल, उनकी तैनाती कल्याणपुरी थाने में थी। सोमवार शाम को वे नाइट ड्यूटी के लिए थाने आए थे। रात में एएसआई अजय तोमर चालक के साथ ईआरवी पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सुबह 5:30 बजे गंगासरन ने शक के आधार पर एनएच-9 पर पूरी तरह बंद बोलेरो पिकअप गाड़ी को जांच के लिए रोका। उन्होंने ईआरवी को पिकअप के आगे खड़ा कर दिया। गंगासरन जिप्सी से उतरकर बोलेरो के पीछे जांच के लिए पहुंच गए। चालक ने दरवाजा खोला तो बोलेरो में गमले व पौधे थे। पिकअप को चंदर विहार, रणहौला जाना था। गंगासरन पेपर देखने लगे। इस बीच गाजियाबाद ही ओर से आई सफेद रंग की दिल्ली नंबर की होंडा अमेज कार ने गंगासरन और रामगोपाल को टक्कर मार दी। एएसआई अजय तोमर ने पिकअप के हेल्पर की मदद से दोनों को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया। यहां गंगासरन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। पिकअप और अमेज को कब्जे में लिया गया है। अगले साल होने वाले थे सेवानिवृत्त गंगासरन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अगले साल वे सेवानिवृत्त होने वाले थे। इसके बाद वे गांव जाने का मन बना रहे थे, लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। वर्ष 1984 में गंगासरन हवलदार भर्ती हुए थे। बाद में तरक्की प्राप्त कर सब इंस्पेक्टर बन गए। दिल्ली में परिवार चंचल पार्क, नांगलोई में रह रहा है। परिवार में पत्नी उषा देवी के अलावा बेटे हरेंद्र, संजीव राजीव और बेटियां संतोष और वीना हैं। संतोष की शादी हो चुकी है। बाकी चारों बच्चे अलग-अलग कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। परिजन शव लेकर बुलंदशहर पैतृक गांव रवाना हो गए। हादसों में पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान 30 जुलाई 2023: पंजाबी बाग इलाके में ट्रक ने खराब खड़ी कार को टक्कर मारी, हादसे में इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की मौत हो गई। रोहतक रोड पर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास हादसा हुआ। 26 जुलाई 2020: वसंतकुंज साउथ में रजोकरी फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक पुलिस के एसीपी संकेत कौशिक वाहनों की जांच कर रहे थे। इस बीच टाटा-407 ने टक्कर मार दी। एसीपी की मौत। 14 दिसंबर 2014: कालिंदी कुज में पिकेट पर वाहनों की जांच कर रहे तीन पुलिसकर्मियों को नशे में ईको वैन चालक ने टक्कर मारी। एक एएसआई और सिपाही की मौत, जबकि हवलदार बुरी तरह जख्मी।