साइकिल से घरों की रेकी कर करते थे चोरी

Share

साइकिल से घरों की रेकी कर करते थे चोरी

गाजियाबाद। शहरों में डेरा डालकर दिनदहाड़े बंद मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का सिहानी गेट पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोर और एक सुनार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों में दो बढ़ई हैं। पुलिस ने इनके पास से 51 हजार की नकदी, चोरी किए गहने, तमंचा, दो चाकू और एक लोहे की रॉड बरामद की है। पूछताछ में शातिरों ने बताया कि किसी को शक न हो इसके लिए वे साइकिल से जाते हैं। मौके पर कुछ देर तक रेकी करने के बाद मकान के ताले तोड़कर सामान चोरी कर भाग जाते हैं। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए शातिर संभल के चंदौसी निवासी कामिल, मेरठ के ब्रह्मपुरी निवासी चांद मोहम्मद, संभल के रजपुरा निवासी नुरूद्दीन और मुरादाबाद के मझोला के जयंतीपुर निवासी मेवाराम हैं। कामिल और नुरूद्दीन बढ़ई हैं और मेवाराम सुनार है। चांद मोहम्मद हाल में ट्रॉनिका सिटी के पावी सादिकपुर में किराये के मकान में रह रहा है। पूछताछ में कामिल ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के शहरों में चोरी की वारदात करते हैं। डीसीपी ने बताया कि गिरोह का सरगना कामिल है। इसके खिलाफ अलग-अलग शहरों में चोरी के 17 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि चांद के खिलाफ चार, नूरूद्दीन पर तीन और मेवाराम पर एक मुकदमा हल्द्वानी में दर्ज हैं। पूर्व में ये जेल भी जा चुके हैं। 15-15 दिन तक शहरों में डालते हैं डेरा पूछताछ में कामिल ने बताया कि वह एक शहर में लगभग 15 दिन रुकते हैं। अलग-अलग ठिकाने बदलकर रहते हैं और त्योहारों के पास अकसर लोग मकान बंद करके बाहर जाते हैं तो वह उन्हीं मकानों को निशाना बनाते हैं। 15 दिन बाद वह दूसरे शहर में जाकर वारदात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *