‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ग्राम मोरटी में ग्राम प्रधान व ग्राम मसूरी में शहजाद जी मुख्य अतिथियों की अध्यक्षता में सम्पन्न

Share
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ ग्राम मोरटी में ग्राम प्रधान व ग्राम मसूरी में शहजाद जी मुख्य अतिथियों की अध्यक्षता में सम्पन्न
*गाजियाबाद।* ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन ग्राम मोरटी में ग्राम प्रधान व ग्राम मसूरी में शहजाद जी मुख्य अतिथियों की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुरूआत में माननीय प्रधान मंत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश, विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो, प्रारम्भिक चलचित्र का प्रसारण किया गया। तदोपरांत योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया। कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गयी। जिसमें किसान नज़र मोहम्मद, ईश्वर सिंह, राजकुमार त्यागी, ओमवीर सिंह आदि  ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – ‘देश रंगीला, स्वच्छता गीत आदि सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर आॅन स्पॉट क्विज (प्रतियोगिताएं) भी आयोजित की गई, जिसमें इनके सहित अन्य प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन करते हुए मोहम्मद सोहेल को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न- भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलीकरण, ओडीएफ+ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग) के शिविर लगाकर जांच की गई,कार्यक्रम में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनमानस की समस्याओं सुना गया और सुझावों पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *