मिनी ग्रामीण स्टेडियम से होगी मैराथन दौड़ की शुरुआत

Share

बड़हलगंज में सांसद खेल महोत्सव का शुभारम्भ 24 सितंबर से मैराथन दौड़ के साथ होगा। यह दौड़ मिनी ग्रामीण स्टेडियम बड़हलगंज से शुरू होगी, जिसमें बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। यह जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में दी।

केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत आयोजित इस महोत्सव में कुश्ती, दौड़, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे ग्रामीण खेल शामिल होंगे। 24 सितंबर को होने वाली मैराथन दौड़ की थीम ‘रन फॉर स्वदेशी’ रखी गई है। इस दौड़ में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 75,000, 21,000 और 11,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

सांसद कमलेश पासवान ने अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ियों से खेल महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने शुक्रवार को विभिन्न कॉलेजों का दौरा कर छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान, खेल शिक्षक श्रीप्रकाश राय ने मंत्री से कुश्ती और कबड्डी के लिए मैट उपलब्ध कराने की मांग की, जिसे मंत्री ने दीपावली से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत सोनी और सोशल मीडिया प्रमुख राजवेद तिवारी को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़हलगंज के ब्लॉक प्रमुख राम अशीष राय, परियोजना निदेशक दीपक सिंह, बीडीओ मनोज कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विप्लव गुप्ता, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि बसंत पासवान, मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र व बृजेश वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *