किसानों की आयु दुगुना करने हेतु नई तकनीक विधि से की जाये खेती-राज्य मंत्री

Share

To double the lifespan of farmers, farming should be done with new technology – Minister of State

श्री अन्न/मोटे अनाज की खेती कर कृषक बन्धु अपने आय में करें वृद्धि- जिलाधिकारी

सोनभद्र। राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश  संजीव कुमार गौंड़ एवं जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा सोमवार को राजकीय उद्यान परिसर लोढ़ी में आयोजित जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स श्री अन्न महोत्सव/मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया गया। इस दौरान लोकगीत बिरहा के माध्यम से स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी, जनप्रतिनिधिगण द्वारा किसान मेला/प्रदर्शनी में जिले के विभागों द्वारा लगी स्टालों का बारी-बारी से अवलोकन किया गया। अवलोकन के साथ ही स्टालों में लगी कृषि से जुड़े जरूरतमंद सामानों के उपयोगिता के बारे में जाना और अपने-अपने बहुमूल्य सुझाव भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने कहा कि, प्रधान मंत्री जी ने कहा है कि किसानों की आयु दुगुना करना के लिए सरकार द्वारा संचालित किसानों के हित के लिए सभी योजनाओं तथा नई तकनीकियों को किसानों तक हर हाल में पहुंचाया जाये, इसके लिए जनपद स्तरीय दो दिवसीय मिलेट्स (श्री अन्न) महोत्सव/मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से कृषक बन्धुओं को नई तकनीकी से खेती करने व उत्पादन को बढ़ाने के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है, जिससे कि कृषक बन्धुओं के आय में  बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होंने बताया कि, किसान भाई किसी भी तरह के कृषि सम्बन्धी लाभ लेने के लिए आन लाईन पंजीकरण अवश्य करायें, ताकि अनुदान के साथ-साथ योजनाओं का भी लाभ मिल सके। इस मौके पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मोटे अनाज की खेती को श्री अन्न के रूप में पहचान दी है, मोटे अनाज को एक नई पहचान मिली है। मोटे अनाज की खेती के लिए कम पानी वाले क्षेत्रों में और कम उर्वरक के प्रयोग से की जा सकती है, जो मोटे अनाज से बने उत्पादों का प्रयोग करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। मोटे अनाज की खेती करने से किसान बन्धुओं अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। किसान बन्धु नई तकनीकी के माध्यम से खेती करके अपने उत्पादन को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, किसान बन्धुओं के जानकारी हेतु लगायी गयी प्रदर्शनी में ड्रोन के माध्यम से दवा व खाद के छिड़काव की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिसमें नई तकनीक का प्रयोग किया गया है। ड्रोन के माध्यम से छिड़काव कराने पर खाद व दवा का प्रयोग बहुत कम मात्रा में करना पड़ेगा और अधिक उत्पादन होगा। इसी तरह से प्रदर्शनी में पशु पालन, कुटीर उद्योग, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिससे कृषक बन्धु लाभान्वित होें सके। उन्होंने कहा कि, सरकार द्वारा कृषक बन्धुओं हेतु संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आये और वह नई तकनीक अपनाकर अपने उत्पादन को बढ़ा सकें। इस मौके पर उप निदेशक कृषि जय प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी हरेकृष्ण मिश्रा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *