इण्डियन सेकेण्डरी एण्ड कॉलेजेस का जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ सम्पन्न
स्वीप प्रभारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर यूथ ऑईकान बनाकर ‘‘25 मई मतदान जरूरी’’ को दिया बढ़ावा
भदोही। मतदाता जागरूकता के क्रम में स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह के विशेष प्रयासो से जिला स्टेडियम मुसीलॉटपुर में हाईटेक बैडमिंटन कोर्ट पर इण्डियन सेकेण्डरी एण्ड कॉलेजेस का जोनल बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता सेण्ट थॉमस स्कूल गोपीगंज के निदेशक सैम अब्राहम के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। स्वीप प्रभारी ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें खेल भावना से खेलते हुए देश दुनिया में भदोही का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। समापन पर विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्वीप प्रभारी ने जो खिलाड़ी फस्ट टाईम वोटर बने है उन्हे 25 मई को अवश्य मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी युथ आईकॉन है अपने घर परिवार सहित मुहैल्ले पास-पड़ोस के मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर 25 मई मतदान करने हेतु अवश्य भेंजे। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उप निदेशक कृषि डॉ0 अश्वनी सिंह, क्रिडाधिकारी अभिज्ञान मालवीय सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।