जोमेटो फूड डिलीवरी बॉय से आधी रात में हुई थी लूट
CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने दो को पकड़ा
उत्तम नगर थाना की पुलिस टीम ने एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है और उसके एक नाबालिक साथी को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है। यह हस्तसाल गांव का रहने वाला है। पहले से हत्या के प्रयास के मामले में शामिल भी रहा है। इसके पास से लूटा गया पर्स और अन्य डॉक्यूमेंट भी बरामद किया गया। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार 27 अप्रैल को जोमैटो का डिलीवरी बॉय फूड डिलीवरी करने के लिए हस्तसाल गांव में गया था। इस दौरान आधी रात दो लड़कों ने उससे लूटपाट की थी। उस मामले की शिकायत मिलने के पर मामला दर्ज करके इंस्पेक्टर मुकेश की टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनके बारे में पता लगाकर फिर इन्हें ट्रैक करने में कामयाबी पाई। जिन दो आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, उनमें से एक नाबालिक निकला। इनके पास से लूटा गया पर्स और अन्य डॉक्यूमेंट मिल गया है। नबालिक के खिलाफ जुवनाइल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।