वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हालत गम्भीर
ओपेन्दर कुमार-पहल टुडे
दुल्लहपुर-गाजीपुर ,स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार की दोपहर सुमो के टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूपसे घायल हो गया। युवक के सिर तथा पैर में गंभीर चोट आई। पहले घायल को लेकर लोग इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटना के बाद चालक मय वाहन आजमगढ़ की तरफ फरार हो गया।घायल युवक की पहचान सूरज कुमार पुत्र पौजारी निवासी राजगीरपुर के रूप में हुई। घायल युवक जलालाबाद के कलामू मिस्त्री के दुकान पर दो पहिया वाहन के मरम्मत का काम सीखता था। घटना स्थल के आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि घायल युवक पेट्रोल पंप के पास स्थित एक दुकान पर किसी काम से रुका था। ज्योंहि वह बाइक लेकर सड़क के किनारे आया कि जलालाबाद से आजमगढ़ की तरफ जा रही सूमो ने धक्का मार दिया और चालक वाहन सहित फरार हो गया। युवक को घायल देखकर लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचा। घटना की सूचना युवक के स्वजन को दी गई। वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश बहादुर सिंह नें बताया कि अब तक इस संबंध मे कोई तहरीर नहीं मिली है ।