अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कमलेश यादव
गाजीपुर।भुड़़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचे के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
गाज़ीपुर,जखनियां। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अवांछनीय व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान में चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी भुड़़कुड़ा व प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव के कुशल निर्देशन में उप निरीक्षक कृष्णानंद सिंह मय हमराह कांस्टेबल अमरजीत कुमार कांस्टेबल संदीप यादव के द्वारा दिनांक 1/4/.2024 शाम करीब 6:30बजे भुड़़कुड़ा डिग्री कॉलेज रामबन अखाड़ा मोड़ पर इनके द्वारा चेकिंग के दौरान तलाशी लेने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विशाल यादव उर्फ बागी यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना भुड़़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई जिसके पास से एक 315 बोर देसी तमंचा वह एक जिंदा कारतूस व पास से 55 रुपया बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा पंजीकृत संबंधित धाराओं में जेल भेजा।
पकड़े गए अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। मुकदमा अपराध संख्या 33/20 24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भुड़़कुड़ा जनपद गाजीपुर।