योग साधकों ने पेड़ पौधे  बचाने का लिया संकल्प

Share

ललितपुर- गोविन्द सागर बांध ललितपुर की तलहटी में स्थित ओशो फारेस्ट में विगत अनेक दिनों से लगाये जा रहे पेड़-पौधों को रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर रक्षा सूत्र बांध कर मॉर्निंग वॉक डेम ग्रुप के योग साधकों ने पेड़-पौधों को पालने और बचाने का संकल्प लिया इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये जिनमे प्रमुख रूप से बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि पेड़-पौधों मानव जीवन को ही नहीं बल्कि समस्त प्राणियों को बहुत महत्वपूर्ण हैं बिना ऑक्सीजन के कोई भी प्राणी जीवित नहीं रह सकता है साथ ही गर्मी से बचाव और बर्षा में भी पेड़ो की महत्वपूर्ण भूमिका हुआ करती है इसी बात को ध्यान में रखकर गोविन्द सागर बांध पर नित्य प्रति घूमने आने वाले योग साधकों ने सैकड़ों की संख्या में पेड़-पौधों को लगाया है उन्हें भीषण गर्मी में दूर- दूर से प्लास्टिक के कुप्पों में पानी लाकर बचाया है जिसमें लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्य जी का योगदान सर्वाधिक है जो अपना नियमित समय देकर पेड़-पौधों की सेवा करते हैं हम सब लोग भी समय-समय पर पेड़- पौधों के संरक्षण का काम करते हैं योग साधक विगत अनेक वर्षों से पेड़-पौधों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर रक्षा सूत्र बांधकर इन्हें पालने और बचाने का संकल्प लेते हैं आज भी हम सबने मिलकर पेड़-पौधों को राखियां बांधी है इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वामी अनुराग अमर, सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू, पूर्व विधायक फेरन लाल अहिरवार,  अजय श्रीवास्तव, रूपनारायण विश्वकर्मा चोटी स्वामी, सलीम मंसूरी, प्रेस क्लब महामन्त्री अमित सोनी, जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, रजनीश पुरोहित, संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मी कांत वर्मा, राम गोविन्द शिल्पकार, सखिराम श्रीवास, नरेन्द्र सिंह राजपूत, अनुराग तिवारी, दीपक पटवारी, भरत लाल सेन, अनूप श्रीवास्तव, राजेश यादव,डॉ अरविन्द साहू, आधार सिंह यादव एवं लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *