आई टी एस यू जी कैम्पस, मोहन नगर के बी सी ए द्वितीय वर्ष के यशस्वी शर्मा ने कॉमन वेल्थ चैंपियनशिप मे जीता रजत एवं कांस्य पदक
आई टी एस कॉलेज मोहननगर गाजियाबाद में अध्ययनरत बीo सीo एo द्वितीय वर्ष (2023-26 बैच) के छात्र यशस्वी शर्मा ने कामनवेल्थ चैंपियनशिप मे रजत एवं कांस्य पदक जीत कर नाम रोशन किया। दिनांक 28 नवंबर से 1 दिसम्बर 2024 के बीच डरबन, साउथ अफ्रीका में आयोजित कामनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में यशस्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक रजत पदक एवं एक कांस्य पदक अपने नाम हासिल कर लिया । छात्र की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन एवं छात्र बहुत खुश एवं उत्साहित हैं आई. टी. एस. कॉलेज के चेयरमैन डॉo आरo पीo चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्र की कड़ी मेहनत, माता पिता और गुरुओं के मार्गदर्शन का परिणाम है और आगे इसी तरह मेहनत करते हुए स्वर्ण पदक लाने के लिए प्रेरित छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा, बी सी ए चेयरपर्सन डॉ विदुषी सिंह, बी०बी०ए० चेयरपर्सन प्रो० आदिल खान, अध्यापकगण, स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे और सभी ने यशस्वी को इस सफलता पर बधाई दी।