दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन, गाजियाबाद मे मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद की अध्यक्षता में पौधशाला, कृषि वानिकी , वानिकी के विषय कार्यशाला/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे वन विभाग से अमित सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी मोदीनगर द्वारा वित्तीय वर्ष 2026-27 में वृहद स्तर पर किए जाने वाले पौधोंरोपण अभियान के अंतर्गत समस्त ग्राम विकास अधिकारी ,ग्राम प्रधान, समस्त ado पंचायत, किसानो को पौधशाला के तकनीकी विषयों पर सचित्र प्रस्तुतीकरण / प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यशाला में श्री प्रदीप कुमार पांडे, परियोजना निदेशक गाजियाबाद, श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गाजियाबाद ,डॉ. सलोनी उप प्रभागीय वन अधिकारी गाजियाबाद ,श्रीमती निमी कुचिया, वन क्षेत्राधिकारी गाजियाबाद ,श्री अमित सिंह वन क्षेत्राधिकारी मोदीनगर वह अन्य वनकर्मी एवं अधिकारी उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहे।