लोकसभा चुनाव संचालन समिति की कामकाजी बैठक

Share
लोकसभा चुनाव संचालन समिति की कामकाजी बैठक
आशुतोष कुमार मिश्र पहल टुडे बलिया
बलिया लोकसभा चुनाव संचालन समिति की कामकाजी बैठक भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक से पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्पार्पण एवम दीप प्रज्वल्लन हुआ प्रारम्भ लोकसभा संयोजक राजीव मोहन चौधरी के वृत्त परिचय से हुआ उन्होंने सभी को पार्टी द्वारा निर्धारित उनके कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराया
लोकसभा प्रभारी मार्कण्डेय शाही ने समिति के सभी विभागों के संयोजको एवम सहसंयोजकों से अपने अपने दायित्व का निर्वहन लोकसभा क्षेत्र की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के साथ निर्वाहन करने का आह्वान किया युवाओं महिलाओं एवम प्रथम बार मतदाताओं के बीच टोली बनाकर संपर्क अभियान चलाने का आह्वान किया कहा कि प्रत्येक बूथ पर जीत का मार्जिन बढ़ाना हैं इसलिए प्रत्येक बूथ के पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर लें इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि जिला संचालन समिति की बैठक के उपरांत एक मार्च से विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी समिति के सदस्यों को अभी से ही कर्तव्य बोध कराया जाय ताकि चुनाव तक अपनी जिम्मेदारी संभाल लें कहा कि पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं विचार परिवार के वरिष्ठों के सुझाव व समन्वय से कार्य करना हैं इसलिए सबको जोड़ें कहा कि विपक्षी दल के कार्यकर्ता पार्टी के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में आना चाहते हैं उनका स्वागत करें कहा कि प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक हो जाय सभी बैठकों में शत प्रतिशत उपस्थिति रहे बैठक का समापन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव एवम संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *