महिला जनसुनवाई, 28 मामलों में 3 का हुआ निस्तारण शेष सम्बंधित को किया गया प्रेषित

Share
महिला जनसुनवाई, 28 मामलों में 3 का हुआ निस्तारण शेष सम्बंधित को किया गया प्रेषित
भदोही। उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाह की अध्यक्षता में गुरुवार को मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत समस्त थानाध्यक्ष एवं जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए। महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई के कार्यक्रम आयोजन किए जाएं। उनके समक्ष 28 शिकायतें घरेलू हिंसा व पारिवारिक समस्या, महिला उत्पीड़न की प्राप्त हुई। जिसमें से 3 प्रार्थना पत्र का निस्तारण तुरंत कर दिया गया एवं शेष प्रार्थना पत्र संबंधित आधिकारी को प्रेषित किया गया। उन्होंने पुलिस को त्वरित गति से कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस से संबंधित जो मामले है। उनकी जांच कर उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसी भी विभाग में महिला संबंधित मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। जो नियमानुसार है वह कार्रवाई अवश्य किया जाए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर सीएमओ, बीएसए, डीआईओएस, डीएसओ, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर, औराई, भदोही, ऊंज, दुर्गागंज, सुरियावां, कोईरौना, गोपीगंज, चौरी, महिला थानाध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त, स्वतः रोजगार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, एक्सईएन नलकूप, एक्सईएन पीडब्लूडी, समस्त ईओ, समस्त बीडीओ, समस्त बीईओ, लीड बैंक मैनेजर, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, 1098, चाईल्ड लाईन, वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, डीआईओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, संरक्षण अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *