संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
सदर कस्बा क्षेत्र के पूरब मोहाल के एक होटल के पीछे झाड़ियां में मिला शव, शरीर पर थे कई निशान
एडिशनल एसपी, सिटी सीओ , सदर कोतवाल मौके पर पहुंचकर मामले की कर रहे जांच पड़ताल
अपने पति लेक्चरर के हत्याकांड में मृतका जा चुकी है जेल
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरब मोहाल स्थित एक होटल के पीछे खाली पड़े प्लाट में सोमवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव महिला का था जिसकी शिनाख्त उसके पास मिले आधार कार्ड से विंढमगंज के फुलवार गांव निवासी ममता श्रीवास्तव लगभग 40 वर्षीय के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है। शव का गला दुपट्टे से कसा हुआ था। इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि, महिला का शव मिला है। उसके पास जो डॉक्यूमेंट मिले हैं उसके आधार पर शव की पहचान ममता श्रीवास्तव पत्नी राजीव श्रीवास्तव निवासी फुलवार थाना विंढमगंज के रूप में हुई है। मामले को लेकर परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है। मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा। वहीं कुछ महीना पहले मृतका पति लेक्चरर की हत्या में जेल भी गई हुई थी, किन कारण से हत्या हुई इसका जांच सभी बिंदुओं की जा रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ खुलासा हो पाएगा। मृतका के परिजनों द्वारा किसी प्रकार से अभी कोई एप्लीकेशन नहीं दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है, जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।