पुलिस के प्रयास से पति पत्नी एक साथ रहने कों राज़ी हुए
उप निरीक्षक मंजू यादव की सराहना हो रही
नानपारा/बहराइच l पिछले माह मायके में रह रही युवती ने अपने ससुरालीजनों पर प्रताड़ित करने एवं मारने पीटने का आरोप लगाते हुए सी ओ नानपारा को शिकायती पत्र दिया था, जिस पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया l महिला उप निरीक्षक की सूझबूझ से पति-पत्नी के बीच में समझौता कराते हुए पति के साथ ससुराल भेज दिया ।
मालूम हो खलील खां निवासी मदारगढ़ी थाना मटेरा ने 3 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री साइबा का विवाह मोहम्मद हुसैन पुत्र नूर वारिस थाना सिरसिया से किया था l इन दोनों से एक बच्चा भी हैं। सीओ को दिए शिकायती पत्र में युवती ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाया, जिस पर जाँच कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश महिला उप निरीक्षक मंजू यादव को दिया । महिला उप निरीक्षक ने दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की तो पता चला की युवती का पति जो मुंबई में काम करता है वह फोन द्वारा दहेज की मांग करता है, और इसका साथ उसके माता-पिता एवं दो बहने भी देती हैं। इस कारण युवती अपने मायके रहने लगी और ससुराल जाने से मना करती रही । महिला उप निरीक्षक मंजू यादव एवं उनकी टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझा कर एक साथ रहने को राजी किया तथा युवती के ससुराली जनों को भविष्य में प्रताड़ित करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी l युवती को भरोसा होने पर राजी खुशी ससुराल में रहने को तैयार हो गई l महिला पुलिस चौकी पर मौजूद लोगों ने महिला दरोगा की सराहना करते हुए कहा पुलिस की सक्रिय भूमिका के चलते पति-पत्नी के रिश्ते को टूटने से बचा लिया |