प्रधानों की मिली भगत से रातों-रात जेसीबी से सरकारी नाली पर बना दिया चकरोड,उपजिलाधिकारी से लगाए न्याय की गुहार 

Share
प्रधानों की मिली भगत से रातों-रात जेसीबी से सरकारी नाली पर बना दिया चकरोड,उपजिलाधिकारी से लगाए न्याय की गुहार
कमलेश यादव
 जखनिया/गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सोनहड़ा और जमसडा गांव के प्रधानों की मिलीभगत से सरकारी नाली पर जेसीबी से चकरोड़ फेंकने का आरोप किसान ने लगाया और आवेदन उप जिलाधिकारी कमलेश सिंह को दिए। उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने कानूनगो को  सरकारी नाली पर रास्ता ना बनाने का निर्देशित किया। जब किसान राज नारायण सिंह चौहान ने कानून को साहब से मिले तो कानूनगो साहब ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए कहा कि सरकारी नाली है चकरोड बन रहा है बनने दीजिए आप अपने खेत में नाली बना लीजिए।किसान राज नारायण चौहान ने मीडिया से मुख़ातिब होकर बताया कि नाली संख्या 744 पर ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से चकरोड फेकवा दिया। इस सरकारी नाली से ही किसानों की सिंचाई आश्रित थी। लेकिन अब चक रोड बन जाने से  किसानों का खेती पूरी तरह से प्रभावित होगी। सोनाडा गांव के प्रधान लाहौर प्रसाद ने कहा कि सरकारी नाली परी चौक रोड फेंका गया है पूजा पाठ करने के लिए ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही थी सभी लोगों के समझौता के बाद नाली पर चकरोड फेंका गया है ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। जमसडा प्रधान पुत्र सुधीर यादव ने कहा की खड़ंजा लगाई गई है जो पूरी तरह से मानक का अनुरूप है। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जेसीबी से चकरोड़ फेक वाने का कोई निर्देश नहीं है।अगर जेसीबी से सरकारी नाली पर चक रोड फेंका गया होगा तो इसकी जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *