उन्नाव। जिला महिला अस्पताल में सोमवार को पश्चिम बंगाल से आई विशेष स्वास्थ्य टीम के निरीक्षण में चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। डॉ. संगीता सिंगल और डॉ. सुजय विष्णु के नेतृत्व में आई टीम ने अस्पताल की दयनीय स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई। बता दे कि निरीक्षण के दौरान टीम को अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही गंदी व्हीलचेयर मिली, जिससे वे भड़क गए। पीने के पानी के नल के आसपास फैली गंदगी ने स्थिति और खराब कर दी। टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम और वार्डों का गहन निरीक्षण किया, जहां टूटी-फूटी व्हीलचेयर, गंदे बिस्तर और दवाओं के भंडारण में अनियमितताएं पाई गईं। डॉ. संगीता सिंगल ने स्पष्ट किया कि अस्पतालों में स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि गंदगी से मरीजों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। टीम दो दिनों तक निरीक्षण करेगी और सभी खामियों को रिपोर्ट में दर्ज करेगी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम, डॉ. निधि दुबे और अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल प्रशासन को तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां उजागर हुई हैं, उन्हें जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन सफाई व्यवस्था और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।