बिरनो सीएचसी पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक संचारी रोगों,जनस्वास्थ्य पर विशेष जोर
गाजीपुर – बिरनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मंगलवार को अधीक्षक डॉ. सी. पी. मिश्रा की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डेंगू रोकथाम (डापरिया रोको), संभव अभियान, विटामिन-A सम्पूरण एवं जनसंख्या स्थिरता सप्ताह जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इन अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई।बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई। विशेष रूप से एएनसी (गर्भवती महिलाओं की जांच) की संख्या में कमी पाए जाने पर संबंधित आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही क्षय (टीबी) रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने, जांच अभियान को तेज करने और मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की नियमित जांच पर बल दिया गया।अधीक्षक डॉ. मिश्रा ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाएं। बैठक में एएनएम, सीएचओ, सुपरवाइजर के अलावा अरुण कुमार सिंह (HEO), पूजा सिंह (ARO), प्रमोद कुमार यादव (BPM), रमिता तिवारी (BCPM) और सुनील कुमार माधव (DEO) सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।