भदोही। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के वायनाड से सांसद चुने जाने के पश्चात विधानसभा भदोही से प्रत्याशी रहे वसीम अंसारी ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। वहीं श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने वसीम अंसारी के द्वारा पार्टी एवं समाज में लगातार किए जा रहे संघर्षों को सराहा, एवं इसी तरह आने वाले दिनों मे संघर्ष को और तेज करने को कहा।
इस अवसर पर वसीम अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश इस बात का गवाह है कि किस तरह से प्रियंका गांधी जी ने आम जनमानस के आवाज को बुलंद करते हुए उनके हक व अधिकार के लिए सड़कों पर संघर्ष किया। उंभा में जब आदिवासी बहन, भाइयों पर जुल्म ज्यादती हुई तब प्रियंका गांधी जी ने उनको न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर संघर्ष किया। हाथरस, मुजफ्फरनगर अलीगढ़, आजमगढ़ जहां कहीं भी प्रदेश में अन्याय हुआ, प्रियंका गांधी जी मुखर होकर उनकी आवाज बनी। और हम जैसे हजारों युवाओं को जो बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के परिवारों से थे राजनीति के मुख्य धारा में जोड़ा और मेरे जैसे कई युवाओं को विधानसभा का चुनाव लड़वाया। मेरे साथ-साथ प्रदेश को उम्मीद है जो संघर्ष वह सड़कों पर करती थी आने वाले समय में देश के शोषितों ,वंचितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों की आवाज को संसद में और बुलंद करेंगी।