निर्भीक होकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें मतदाता : डी एम
मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास करने वालों पर पुलिस की रहेगी निगाह : पुलिस अधीक्षक
नीरज श्रीवास्तव
सीतापुर। लोकसभा चुनाव में सभी मतदाता बिना किसी दबाव के निर्भीक होकर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर,चुनाव के पर्व को सफल बनाएं ,एवम मतदान करने के पूर्व किसी भी प्रकार का प्रलोभन अथवा दबाव में ना आए। यह बात जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने 149, विधानसभा बिसवां क्षेत्र के ग्राम झज्जर में बने बेनरेबुल मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मतदाताओं से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को वोट डालने का अधिकार है और उसे इस पर्व पर अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मतदान के दौरान अगर किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती हैं या अनाधिकृत रूप से मतदाताओं को प्रोलोभन देने का काम किया जाता है तो इस पर पुलिस की निगाह रहेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही कराई जाएगी।जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिसवा मनीष कुमार,तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी,नायब तहसीलदार अजय द्विवेदी सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।