स्वयंसेवकों ने जाना प्राकृतिक आपदा प्रबंधन

Share
स्वयंसेवकों ने जाना प्राकृतिक आपदा प्रबंधन।
वायु प्रदूषण से ग्रामीणों को चेताया
औरंगाबाद (बुलंदशहर)
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा ग्राम पेमपुर में लगाये गये सात दिवसीय सेवा शिविर के छटे दिन बच्चों ने प्राकृतिक आपदा प्रबंधन की जानकारी ग्रामीणों को दी और इसकी हानि को कम करने के उपाय बताए।
अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी की प्रथम इकाई के पैमपुर शिविर में छठवें दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत सरस्वती वंदना से हुआ। बच्चों ने ग्रामीणों को घर घर जाकर प्राकृतिक आपदा प्रबंधन की जानकारी दी और उसकी हानि कम करने के तौर तरीके बताए। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को वायु प्रदूषण जल संरक्षण स्वच्छता आदि के लिए भी प्रेरित किया और इ0सके होने वाले नुकसानों को बताया। डॉ राजपाल सिंह ने प्रदूषण मुक्त वातावरण पर विचार व्यक्त किए।। महिलाओं से ईंधन के रूप में लकड़ी को प्रयुक्त नहीं करने का आग्रह किया।खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। नवीन कुमार जितेंद्र कुमार मयंक कुमार रोबिन प्रिंस राघव ललित कुमार लक्ष्मी अवनी का काम सराहनीय रहा। कार्यक्रम अधिकारी डा अरुण कुमार ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *