नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने उठाई मांग ,आचार्य श्री स्मृति द्वारा बनाया जाए

Share
नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं ने उठाई मांग ,आचार्य श्री स्मृति द्वारा बनाया जाए
पहल टुडे,अजय बरया
ललितपुर जन-जन के आराध्य संत 108 आचार्य भगवन विद्यासागर जी महामुनि राज को विनयांजलि स्वरूप ललितपुर नगर मे एक स्मृति द्वार व स्मृति स्तंभ/उद्यान बनाए जाने के संबंध में शहर की एक दर्जन से अधिक सामाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संस्थाओं ने नगर पालिका प्रशासन व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि को उक्त मांगों से सम्बंधित पत्र सौंपा।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व पालिका प्रशासन को सौपे गये मांग पत्र में उक्त सभी
संगठनों ने एक स्वर में मांग की कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज जनजन के सर्वमान्य संत थे वह मानवता, दया और करुणा के अवतार थे उनके जन जनपर किये उपकारों को कभी बुलाया नहीं जा सकता। पूज्य गुरुवर के आर्शीवाद से ललितपुर में दयोदय गौशाला, प्रतिभास्थली और हथकरघा जैसी अमूल धरोहरों आज सर्व समाज के सहयोग से उत्कृष्ट तरीके से कार्य कर रही है। सनातन के संवाहक पूज्य गुरुदेव राष्ट्र हित चिंतक हमेशा कहते थे कि भारत ही हमारी संस्कृति का प्रतीक है इंडिया नही इसलिये वे हमेशा भारत बालने पर बल देते थे देश मे आयुर्वेद चिकित्सा को विलुप्त होने से बचाने के लिए उन्होने पूर्ण आयु जैसे आयुर्वेदिक संस्थानो की शुरूआत की जिससे लोग आयुर्वेद से जुडे स्वस्थ रहे और इसके महत्व को समझे। चिकित्सा में पिछडे बुंदेलखंड को भाग्योदय तीर्थ उन्ही की प्रेरणा से आज स्थापना है जहां सर्वासमाज के रोगियों का उपचार हो रहा है। आचार्य श्री का सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण व मानवता के लिये ही समर्पित र‌हा।गत 18 फरवरी को गुरुदेव ने समतापूर्वक समाधि ले ली। ऐसे हम सभी का कर्तव्य है अपने पूज्य गुरुदेव की याद व उनके मानव कल्याण को किये गये कार्यो को चिरस्थाई बनाने के उद्देयश से नगर पालिका परिषद नगर सौन्दर्यी करण प्रकल्प के तहत आचार्य भगवन विद्यासागर महा मुनिराज के नाम से एक भव्यतम स्मृति द्वार बनाये जाए व एक उद्यान मैं स्मृति स्तंभ पूज्य गुरुदेव को ललितपुर वासियो की ओर से विनयांजलि स्वरूप समर्पित किया जाय। मांग पत्र देने वालों में मुख्य रूप से जैन पंचायत पूर्व संयोजक प्रदीप सतरवांस, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश बडे़रा, जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंघई, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित मनीष सडै़या, प्रदेश युवा मंत्री अजय सोनी ,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट रविंद्र दिवाकर राजू सिंधी ,दयोदय गौशाला अध्यक्ष संतोष इमलिया, महामंत्री विनोद कामरा, अनूप केरू, उद्योग मंच प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश सराफ, प्रेस क्लब की ओर से राजीव बबेले सप्पू, भारत विकास परिषद संरक्षक डॉक्टर संजीव कड़की, जैन वीर व्यायामशाला से अ‌भिषेक जैन मुच्छाल, राहुल सिंघई, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य दीपक सिंघई, जिला महामंत्री समित समैया, राम राजा व्यायाम मंदिर समिति से मंगू पहलवान,  संभव सिंघई, बाहुबली सेवा संघ अध्यक्ष अभय जैन रिंकू कमंडल सेवा मंडल, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज ललितपुर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *