गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
गाजीपुर – उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने आज गाजीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की। यह दौरा विशेष रूप से करण्डा थाना क्षेत्र के दीनापुर प्राथमिक विद्यालय में किया गया, जहाँ मंत्री जी ने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को निर्देश दिए कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहें और ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर पीड़ितों की हर संभव मदद करें। इसके अलावा, बाढ़ राहत शिविरों और चौकियों पर रुके हुए लोगों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि महिलाओं को हर तरह से सहायता और सुरक्षा मिल सके।