फूंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी 

Share
फूंका ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी
6 दिन पूर्व फूंके ट्रांसफार्मर बदलने को जेई द्वारा इंडेंट ना बनाए जाने पर विद्युत विभाग के विरुद्ध ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में किया जोरदार प्रदर्शन।
बुलंदशहर/रविवार को क्षेत्र के गांव रोरा में छः दिन पूर्व 25 केवीए के फूंके ट्रांसफार्मर की शिकायत करने के बाद भी विद्युत उपकेंद्र जिनाई के अवर अभियंता द्वारा ट्रांसफार्मर को बदलवाने हेतु इंडेंट ना बनाए जाने तथा बदलवाए जाने की कार्रवाई न करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा जिस पर ग्रामीणों ने मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी कपिल भारद्वाज उपजिलाधिकारी अनूपशहर नवीन कुमार से फोन कर अवर अभियंता की शिकायत करते हुए भीषण गर्मी के बावजूद भी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के 48 घंटे में फूंके ट्रांसफार्मर को बदलने के आदेश के बाद भी अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र जिनाई द्वारा छः दिन पूर्व फूंके ट्रांसफार्मर की ऑनलाइन शिकायत होने के बाद भी इंडेंट ना बनाए जाने तथा बदलवाए जाने का प्रयास न करने पर शिकायत करते हुए ट्रांसफार्मर पर एकत्रित होकर विद्युत विभाग मुर्दाबाद, जेई जिनाई हाय हाय के नारे लगाकर अधिकारियों को शीघ्र ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा, साहिल राघव, बादल राघव, नरसिंह कुशवाहा, दुष्यंत राघव, यश कुशवाहा, महावीर सिंह, राजकुमार सिंह, रोहित पाल, सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *