जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
कमलेश यादव
दुल्लहपुर गाजीपुर। जखनियां तहसील के अंतर्गत कृतसिंहपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास जर्जर सड़क को लेकर पूर्व प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन जताया । सपा सरकार में रामशरण दास ग्रामीण मार्ग के योजना से सड़क का निर्माण राजीव गांधी मार्ग खेमपुर से कृतसिंहपुर होते हुए किशनपुरा तक बनाया गया। लेकिन यह सड़क मानक के अनरूप न बनने की वजह से कुछ दिन में टूट कर धराशाई हो गई। यही नहीं सड़क के किनारे पटरी भी नहीं लगाई गई। जर्जर सड़क होने से आए दिन राहगीर गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। इस मार्ग से दर्जनों गांव के विधार्थियो और किसान मजदूर का आगमन होता है। जिसमें सड़क जर्जर होने से आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। इस सड़क को लेकर पूर्व जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई के साथ ही सड़क की मरम्मत करने की मांग की गई थी लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई।आज भी सड़क उबड़ खाबड़ जर्जर है। पूर्व प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि सड़क की मरम्मत न होने से लोग काफी परेशान है। सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कमलेश यादव, मनोज यादव,आनंद यादव, अनिल यादव,शुभम यादव, मनोज यादव,प्रदीप यादव,अभिषेक यादव,टुनटुन पांडे, प्रिंस सहित अन्य लोग ने हाथ उठाकर विरोध जताया।