दुल्लहपुर गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धनेशपुर गांव से मुलेठी चट्टी तक सड़क जर्जर बनाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि जो सड़क पर पीसी हुई है वह पैर से मरने से ही गिट्टी उखाड़ जा रही है यही नहीं पीचिंग सिर्फ 1 सेंटीमीटर ही पड़ा है।
तथा कई किलोमीटर सड़क को गड्ढे में गिट्टी डालकर उसी तरह आधे दूरी पर छोड़ दिया। इस सड़क से रोजाना दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौके पर समाजसेवी निजाम, सुनील यादव, नन्हे तिवारी, चंद्रिका राम, अर्पित तिवारी,अशोक राजभर,विजय बहादुर सिंह,सुरेंद्र राम, विनोद यादव, मुन्ना राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस सिलसिले में लोक निर्माण विभाग के जे ई आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इस सड़क का क्षेत्र पैच और गड्ढा मुक्त का सेक्शन हुआ था। जिसमें 3 किलोमीटर तक पेंटिंग शेष 6 किलोमीटर तकपैचिंग कार्य हो रहा है। पेंटिंग सड़क में 2 सेंटीमीटर का मानक है 2 सेंटीमीटर पेंटिंग हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कराई थी तो मौके पर जाकर इसका निरीक्षण भी किया गया जिसमें 2 सेंटीमीटर पेंटिंग पाई गई। साथ ही पैटिंग का कार्य चल रहा है।