गांव की समस्याओं का गांवो में ही हो समाधान : केशव प्रसाद मौर्य

Share
गांव की समस्याओं का गांवो में ही हो समाधान : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने जनपद सहारनपुर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी ने उप मुख्यमंत्री जी को काष्ठ से निर्मित गणेश जी की मूर्ति भेंट की।
श्री मौर्य  ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत प्रमुखता से ग्राम्य विकास, मनरेगा, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, खाद्य प्रसंस्करण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की।  उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि सहारनपुर में विकास की अपार संभावनाएं है। सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें और सहारनपुर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएं। सहारनपुर विकास योजनाओं में रोल माडल बनकर अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आमजन के साथ बेहतर व्यवहार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित कराएं कि योजनाओं का लाभ पात्रों को  हर हाल मे मिले। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव की समस्याओं का गांव में ही समाधान हो। फूड प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना के लिए प्रयास किया जाए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य  उद्यम उन्नयन योजना में प्रत्येक ग्राम में एक यूनिट की स्थापना की जाए, जिससे गांव में ही लोगों को रोजगार मिल सके।  श्री मौर्य ने निर्देश दिए कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निर्मित अमृत सरोवरों एवं अमृत वाटिकाओं की निरंतर समीक्षा की जाए। उन्होने कहा कि पीएम एवं सीएम आवास योजना के तहत सभी को पक्का मकान मिल सके। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय किया जाए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अनुभवों का भी लाभ उठाया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की शिकायतों को जिले स्तर पर ही निस्तारित किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व कर रहीं मातृशक्ति को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जाए। इसके लिए लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों का विस्तार करते हुए बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए।   जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल से  उप मुख्यमंत्री जी को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *