ग्राम प्रधान पर गांव के विकास कार्यों,की अन्देखी का आरोप गांव में गंदगी की भरमार
हापुड़
ब्लॉक सिंभावली क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर के माजरा शकरपुर में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है विकास कार्य न होने की वजह से ग्रामीणों ने प्रदर्शन ग्रामीणों ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की ग्रामीण प्रदर्शन करते हुए जानकारी देते हुए बताया ग्राम प्रधान को 3 साल बीत जाने के बाद भी ग्राम प्रधान ने गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया विकास कार्य न होने की वजह से गांव में जल भराव व नाली खड़ंजो पर गंदगी भरी रहती है गांव के लोग गंदगी में निकलने को मजबूर हो रहे हैं सड़क और खड़ंजे टूटने की वजह से राहगीरों का निकलना भी दुश्वार हो रहा है ग्रामीणों का कहना है जल भराव से मच्छर पैदा हो रहे है गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी है ग्रामीण में शासन प्रशासन का अधिकारियों से सम्मान की है ग्राम प्रधान के विकास कार्य की जांच कर कर गांव में विकास कार्य कराए जाएं प्रदर्शन कर्ता कुलदीप कसाना अशोक जतन लीलू धर्मवीर फौजी मांगू मनोज रामनिवास बिजेंदर अनुज कसाना अरुण सुमित रवि ओंकार नरेश कसाना राकेश हूं रामफल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे