अनूपशहर में भव्य शोभायात्रा के साथ 9 मई को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती: ज्ञानेंद्र सिंह राघव
डीके निगम
बुलंदशहर/अनूपशहर में सोमवार को क्षत्रिय समाज के लोगों की एक बैठक भारद्वाज एंक्लेव स्थित भूपेंद्र सिंह राघव के आवास पर आहूत हुई। जिसमें नगर व क्षेत्र के क्षत्रिय महासभा के सक्रिय साथियों ने प्रतिभाग किया। जिसकी अध्यक्षता सूर्य प्रकाश सिंह पवार एवं संचालन ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने किया बैठक में आगामी 9 मई को शूरवीर वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती समारोह को लेकर विचार गोष्ठी व भव्य शोभा यात्रा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।उपस्थित लोगों ने सुझाव व्यक्त करते हुए, क्षत्रिय समाज के महापुरुषों द्वारा जिसमें महाराणा प्रताप द्वारा त्याग, तपस्या, बलिदान व मुगल सल्तनत को खदेड़ने के किए गए साहसिक कार्यों से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए, आगामी 9 मई को अनूपशहर में होने वाली प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विचार गोष्ठी व 3:00 बजे से 5:00 बजे तक शोभायात्रा में सम्मिलित होकर अपने महापुरुषों के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बैठक में अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा सेवानिवृत्त शिक्षक रामपाल सिंह राघव, भगवान सिंह चौहान, प्रेमपाल सिंह हिसावटी, अखंड प्रताप सिंह अरबेस सिंह राघव, शिक्षक नेता राजकुमार राघव, सुभाष पुंडीर महेश राघव ग्राम प्रधान डूंगरा जोगी यतेंद्र सिंह पंवार मिल्केश सिंह चौहान करणपुर, सतीश राघव खनोदा, युवा नेता अनुराग राघव, हर्ष चौहान, विजय राघव, सहित समाज के दर्जनों प्रतिष्ठित क्षत्रिय बंधु सम्मिलित रहे।