वार्ष्णेय महिला समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह 

Share
वार्ष्णेय महिला समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
जहाँगीराबाद। वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति ने नगर स्थित वार्ष्णेय धर्मशाला में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियों ने भगवान गणपति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की। वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की अध्यक्षा मोनिका वार्ष्णेय के नेतृत्व में आयोजित  इस कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने नाच गाकर जमकर मस्ती की।
     मंगलवार को वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में महेंद्र वार्ष्णेय व उनकी पत्नी शशि वार्ष्णेय शामिल हुए तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बिसौली से नीरज साईं राम शामिल हुए। कार्यक्रम में चंदौसी से वार्ष्णेय पत्रिका के प्रधान सम्पादक शैलेन्द्र कुमार वार्ष्णेय व व्यवस्थापक सुभाष चन्द्र भोलेनाथ तथा बिसौली से सम्पादक साहू सावेंद्र भी शामिल हुए। मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि सहित बाहर से आये सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां समिति की कुछ सदस्याओं ने होली के भजन गाकर बृज की होली की याद दिलाई तो वहीं सोनाली वार्ष्णेय, नेहा वार्ष्णेय सहित अन्य महिला सदस्याओं ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर तरह तरह के गेम भी खेले गये। जिनके विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा वार्ष्णेय समाज की होनहार बेटी दीक्षा वार्ष्णेय को अपनी काबिलियत के दम पर सरकारी नौकरी पाने की खुशी में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समिति की समस्त सदस्याएँ मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *