किसान मेला के द्वारा कृषकों की सभी समस्याओं का एक मंच पर समाधान: अनिरुद्ध त्रिपाठी
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन ‘‘किसान सम्मान दिवस’’ पर आयोजित कृषि मेले में हुए विविध कार्यक्रम
भदोही। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरीचरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। सोमवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र व सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सुशासन सप्ताह कार्यक्रम के भावों को आच्छादित करते हुए कृषकों के हितार्थ कृषि तकनीकि, नवाचार, आयामों पर आधारित प्रदर्शनी के माध्यम से कृषकों व जनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि इनके द्वारा किसानों के हित सराहनीय कार्य किया गया। जिसके लिए सदैव याद किए जाएगे। साथ ही उपस्थित कृषकों से अपेक्षा की गई कि जो भी कृषि वैज्ञानिक, कृषि अधिकारियों द्वारा बताई गई है। बातों को अपने खेतों पर उतार कर अधिक से अधिक उत्पादन बढ़ाए एवं लाभ कमाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र ने कहा कि स्व.चौधरी चरण सिंह असली कृषकों के मसीहा थे। सीडीओ डॉ.शिवाकान्त द्विवेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जनपद के विकास की रूपरेखा खींचते हुए बताया कि विकास में कृषकों की अहम भूमिका होती है। उप कृषि निदेशक डॉ.अश्वनी कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि स्व.चौधरी चरण सिंह जी द्वारा किसानों के हित में अनेक कार्य किए गए। उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करने के लिए उनके जन्मदिन को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाते हुए उनके प्रति नमन व कृतज्ञता ज्ञापित की जाती है। जहां पर कृषकों को सम्मानित भी किया गया।इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.विनोद कुमार, आर्दश प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य पीके,वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एवं हेड केवीके बेजवा डॉ.विश्ववेन्दु द्विवेदी, डॉ.किरण कुमार, डॉ.शिशिर कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, अरुणेंद्र कुमार चौबे, रामेश्वर सिंह, श्यामधर सिंह, हृदयतोष उपाध्याय आदि मौजूद रहें।