प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु करें एम०आर०एस०एम०, एण्टी स्मॉग गन, वाटर स्प्रिक्लिंग डिप्लोय का प्रयोग: जिलाधिकारी
प्रदूषण फैलाने वाले के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। दिल्ली एवं अन्य एन०सी०आर० क्षेत्रों में ए०क्यू०आई० 400 से अधिक होने के दृष्टिगत सी०ए०क्यू०एम० द्वारा ग्रेप की स्टेज-3 लागू कर दी गयी है, जिसका अनुपालन किये जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के स्तर से सम्बन्धित विभागों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉंदड़ की अध्यक्षता में ग्रेप की स्टेज-3 के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद गाजियाबाद के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक मे सर्वप्रथम क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद द्वारा ग्रेप की सभी स्टेज मे विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो का विस्तृत रूप से वर्णन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों से प्रदूषण को नियंत्रित करने के सम्बंध में किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। इसके उपरान्त नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, एन०एच०ए०आई०, आवास विकास एवं नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधियों को प्रतिदिन अधिक संख्या में एम०आर०एस०एम०, एण्टी स्मॉग गन, वाटर स्प्रिक्लिंग डिप्लोय किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिये गये कि यदि विभाग मे एम०आर०एस०एम० की उपलब्धता कम हो तो किराये पर लेकर संचालन किया जाये। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिन कार्यों (निर्माण कार्य, फैक्ट्री संचालन, वाहन इत्यादि) हो उन्हें अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश या बंद किया जाएं। निर्देशों को पालन ना करने वालों पर चालान सहित अन्य कार्रवाई की जाएं। अवगत कराया गया कि ग्रेप की स्टेज 3 के साथ—साथ स्टेज—1 व स्टेज 2 के दिशा—निर्देशों का भी पालन किया जाना है। जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देश दिये गये कि ग्रेप की स्टेज 3 मे दिये गये निर्देशों के कम मे प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गाजियाबाद को सांयः 05 बजे से पूर्व प्रेषित की जाये। बैठक में नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक वानिकी प्रभाग, पुलिस (यातायात), उपजिलाधिकारी, पश्मिांचल विधुत वितरण निगम लि०, एन०एच०ए०आई०, एन०सी०आर०टी०सी०, उ०प्र० आवास एवं विकास परिषद, उ०प्र० जल निगम, यू०पी०एस०आई०डी०ए०, यू०पी०एस०आर०टी०सी०, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विधालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सम्भागीय परिवहन, अग्निशमन अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उधोग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कृषि विभाग, खाद्य सुरक्षा, खनन विभाग, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, सीआरईडीएटी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।