नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण
भदोही। प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने गंगा किनारे स्थित ग्राम डेंगुरपुर हरिरामपुर, इटहरा में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का विधायक ज्ञानपुर विपुल दूबे, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के साथ भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। बाढ़ की विकट परिस्थितियों में भी जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए मंत्री ए के शर्मा ने भारी बारिश के बीच न केवल मौके पर जाकर ज़मीनी हालात का जायजा लिया, बल्कि पीड़ित परिवारों से सीधे संवाद भी किया। प्रभारी मंत्री ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि एक भी पीड़ित परिवार बिना मदद के न रहे। निरीक्षण के दौरान प्रशासन को अलर्ट मोड में रहते हुए राहत शिविरों, दवा वितरण, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए। मंत्री ने जनपद में बनाये गये 22 बाढ़ चौकी/राहत शिविर में से इटहरा स्थित श्री शिवकरन मिश्र इण्टरमीडिएट बाढ़ चौकी का अवलोकन कर प्रभावित लोगों से संवाद कर जानकारी ली। जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि अब-तक 500 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण कराया गया है। सभी बाढ़ चौकियों पर मेडिकल कैम्प सहित रहने, सोने, भोजन, पानी आदि सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया गया है। वहीं मंत्री ने 100 से अधिक प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामाग्री पैकेट का वितरण भी किया। मंत्री जी ने दैवीय आपदा से प्रभावित घटनाओं के क्रम में 5 आपदा मृतक के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता डेमो चेक प्रदान किया। चिरौजी देवी की आकाशीय बिजली से मृत्यु, रघुरामपुर के आकाश कुमार के तालाब में डुबने से मृत्यु, रमईपुर के महेश की सर्पदंश के मृत्यु, लखनों के मलाधर पाल की आकाशीय बिजली से मृत्यु पर उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंत्री जी द्वारा मदद की गयी। दरवासी निवासी के रिजवान को स्वय प्रेरणा से आवासीय भूमि का पट्टा दिया गया। उन्होंने ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे की मांग पर कोनिया क्षेत्र के इटहरा में नए विद्युत उपकेंद्र (सब स्टेशन) की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसी भी आपदा से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का नारा सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास सबका प्रयास यह नारा नहीं बल्कि हमारा उद्देश्य है। कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में अधिकारी व कर्मचारी भ्रमण है यदि कही नाव या अन्य सामाग्री की आवश्यकता व कोई समस्या आती है बाढ़ कंट्रोल रूम नम्बर-05414-250223, 250308 व टोलफ्री नम्बर-1077 पर अवगत कराएं तत्काल सहायता मुहैया कराई जाएगीं।