बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर फेरा पानी
बारिस से गेहूं लाही आलू की फसलों को हुआ नुकसान
रसूलाबाद कानपुर देहात । तीन दिनों से बेमौसम हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है ।बारिस की बजह से गेहूं लाही मूंगफली आलू की फसलों को भारी क्षति पहुंच रही है ।
रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से फसलों को भारी क्षति पहुंच रही है जिससे किसान बहुत ही परेशान देखा जा रहा ।गेंहू आलू लाही की लगभग तैयार हो चुकी फसल से किसानों के बहुत ही अरमान जुड़े हुए है किसी को अपनी बेटी के हाथ पीले करने तो किसी को लड़के की शादी की सारी व्यवस्थाएं फसलों से ही जुड़ी हुई है । बारिस से हो रही खराब फसलों को देखकर किसानों को बेहाल देखा जा रहा है । कहीँ कहीँ गिरे ओलो ने तो किसानों की फसलों को बर्बाद ही कर दिया ।हालांकि किसानों के लिए राहत की बात यह है प्रशासन सक्रियता से लेखपालों से हुई क्षति का आकलन करा रहा है अब किसको क्या मुआवजा मिलेगा यह अभी तय नही हो पाया है ।
रसूलाबाद के निराला नगर निवासी किसान ईश्वर सहाय सविता ने बताया कि बेमौसम बारिश ने किसानों को तबाह कर दिया है ।जिससे गेंहू मूंगफली लाही आलू की फसल बर्बाद हो गई है ।राना इटाह के किसान रामनरेश शर्मा साहब सिंह कठेरिया विशम्भर संखबार ने बताया कि मेरी तैयार गेहूं की फसल खेत मे ही गिर गई है ।ग्राम दशहरा निवासी किसान सर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश से मेरी दस बीघा की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है । भाजपा नेता विजय मिश्रा व मनोज सिंह सेंगर ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बर्बाद हुई फसलों का आकलन कराकर किसानों को अति शीघ्र मुआवजा दिए जाने की मांग की ।