रेलवे लाइन पर बने अंडरपास में भरा पानी, आवागमन ठप 

Share

रेलवे लाइन पर बने अंडरपास में भरा पानी, आवागमन ठप
अयोध्या
सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर मजरे बीरभान पुर व ग्राम सभा लखौरी के मध्य वीर भानपुर के पास रेलवे अंडरपास में बारिश की वजह से लबालब पानी भर गया है। जिसके चलते दर्जनों गांव के लोगों  का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। बताते चलें कि बाराबंकी जफराबाद रेलवे दोहरीकरण के दौरान वीरभानपुर गाँव के पास मानव रहित रेलवे क्लासिंग पर पटरी के नीचे रेल विभाग द्वारा लोगो के आने जाने के लिए अंडर पास बनवाया गया लेकिन अभी तक रेलवे विभाग द्वारा नवनिर्मित अंडर पास पर टीनशेड नहीं रखा जा सका है। और नही लाइन के किनारे की जल निकासी की व्यवस्था की गयी है जिसके चलते रेलवे के आसपास का पानी अंडरपास में  पानी भर जाने की वजह से क्षेत्र के कई गाँवो के लोगो का आना जाना ठप हो गया है। ग्राम पंचायत तहसीनपुर, दिनकरपुर, लहरापुर, किला, लखोरी, कपासी, गोपीनाथ पुर जैसे ग्राम पंचायत से आने-जाने वाले लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों में शामिल पप्पू दुबे कृष्ण कुमार ,पुष्पराज सिंह, सूर्य सिंह, अमरजीत यादव, आदि का कहना है कि यदि अंडर पास पुल पर टीन शेड छा गया होता और जल निकासी की व्यवस्था समय से की गई होती तो पानी अंडर पास के अंदर पानी न जाता।  गौरतलब है कि रेलवे के दक्षिण तरफ से भी कई गांवों के लोगों का आवागमन इसी अंडरपास से होकर तहसील, ब्लाक, व जिला मुख्यालय तक जाता है इसमें पानी भर जाने के कारण क्षेत्रीय लोगो को कई किलोमीटर घूमकर तहसील व जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अंडरपास में कई फुट गहरा पानी भरने की वजह से बड़े वाहनों का भी आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। तथा बच्चों आदि के लिए खतरा बन गया है। ग्रामीणों ने रेलवे विभाग से जल्द अंडरपास के ऊपर टीन शेड निर्माण के साथ जल निकासी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *