शक्ति वन्दन कार्यक्रम के तहत मा0 विधायक नगर ने सराहनीय कार्य करने वाली समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं शॉल वितरित कर किया सम्मानित
मीरजापुर नगर पालिका परिषद् मीरजापुर स्थानीय-सिटी क्लब में शक्ति वन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डूडा द्वारा संचालित योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यकम का उद्घाटन मा० विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र एवं नगरपालिका अध्यक्ष, श्री श्यामसुन्दर केशरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समूह की महिलाओं को सराहनीय कार्य करने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किये गये एवं शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डूडा, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।