महोबा। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज हेतु ज्ञापन जे पी नड्डा
द्वारा अजेंद्र लोधी सांसद 47 महोबा हमीरपुर तिंदवारी संसदीय क्षेत्र को बुंदेलखंड के सबसे गरीब जिला महोबा में पूर्व से स्वीकृत ppp माडल मेडिकल कालेज की जगह खनिज न्यास से सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अनुमति के संदर्भ में। केंद्रीय स्वास्थ मंत्री सादर अनुरोध करना है कि जनपद उत्तर का सबसे गरीब जिला है अधिकांशतः एक फसलीय मानसून आधारित खेती है महोबा जिला लगभग स्वरोजगार शून्य है यहां मेडिकल सुविधाएं सबसे निचले पायदान में है। डाक्टरों का आभाव व संसाधनों के आभाव में अच्छे ईलाज की जगह रिफर प्राथिमिकता बन चुकी ईलाज के नाम पर रिफर सेंटर के रूप से पहचान बन चुकी है।देश की सबसे बड़ी खनिज मंडी है दो हाइवे निकले है प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती है।केंद्रीय स्वास्थ मंत्री किसी दुर्घटना उपरांत रिफर से सबसे बड़ा कहर परिवार पर टूटता है। पल पल तिल तिल मरने जैसा पल बीतता है जब तक मरीज बापिस घर नही लौटता। केंद्रीय स्वास्थ मंत्री सादर ध्यान आकर्षित कराना है मेरा क्षेत्र 47 संसदीय क्षेत्र बेहद गरीब है स्वरोजगार शून्य है बुंदेलखंड में महोबा की आर्थिक स्थिति गरीबी और लाचारी किसी से छुपी नहीं है महोबा मेडिकल कॉलेज की लागत 250 करोड़ प्रस्तावित है जिसमे 134 करोड़ ट्रामा सेंटर 200 बैड हॉस्पिटल की स्वीकृति मिल चुकी है अब लगभग शेष कुछ करोड़ की ही जरूरत है सरकारी मेडिकल कॉलेज हेतु ये धनराशि जिला खनिज न्यास से पूर्ति की जा सकती है कमजोर की मदद सरकार का मूल एजेंडा होता है उसका मान रखते हुए सबसे गरीब जिले में पीपीपी माडल की जगह सरकारी मेडिकल कॉलेज की अनुमति प्रदान करने की कृपा करेंगे । जनपद के सभी जनमानस सहित क्षेत्र की जनता आपकी आभारी रहेगी व जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा सन्तोष साहू ने सांसद से सदन में भी मांग उठाने का आग्रह किया व कहा कि आपके कार्यकाल में मेडिकल कॉलेज मिलना बहुत ही शोभाग्य की बात रहेगी ओर आपका नाम भी स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में विधानसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी ,पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना ,जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ,बाबू मंसूरी पूर्व जिलाध्यक्ष प्रान सिंह यादव ,वंश गोपाल आल्हा सम्राट ,प्रेम विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष शाहिद अली राजू ,ताहिरउद्दीन सिद्दीकी जिला कोषाध्यक्ष ,जीतू यादव बागी ,पप्पन यादव जिला सचिव ,लवकेश राजपूत ,सुरजीत यादव ,मुकेश विकास गुप्ता ,मोहनलाल अनुरागी डॉक्टर सनत राजपूत ,रामपाल कुशवाहा चैयरमेन प्रतिनिधि चरखारी ,अवध किशोरी यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा,उमा राजपूत, दीपक यादव विजय राज,दिनेश राजपूत पूर्व प्रधान ,शुशील मिश्रा ,राका मंसूरी,रामबली यादव ,कल्लू शर्मा ,जलील पठान ,गंगाराम वर्मा ,इंजी बृजराजसिंह,ओम प्रकाश परिहार,सोएब हाशमी सहित एक सैकड़ा समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।