मध्य प्रदेश के ढोल बाज गैंग की दो महिला गिरफ्तार
बैंक और एटीएम मशीन को बनाती थी निशाना
साऊथ डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ की टीम ने पकड़ा
बैंक और एटीएम मशीन में पैसे निकालने वाले लोगों को निशाना बनाने वाले मध्यप्रदेश के ढोल बाज गैंग की दो महिला सदस्यों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 लाख 10 हजार कैश भी बरामद हुआ है। यह लोग मध्यप्रदेश से दिल्ली आकर वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार महिलाओं की उम्र 40 और 52 साल की है। दोनो राजगढ़ मध्य प्रदेश की रहने वाली है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मालवीय नगर थाने में 27 मार्च को एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराया था। वह मालवीय नगर स्थित एक बैंक में थे। तभी किसी ने उनके बैग से ढाई लाख रुपए चोरी कर लिए। उनके शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। फिर सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि वारदात में मध्यप्रदेश की ढोल बाज गैंग की सदस्य शामिल है। उसके बाद एक अप्रैल को शिवाजी पार्क प्रेस एनक्लेव रोड के पास से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दो लाख 10 हजार कैश भी बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह लोग स्लीफ या फार्म भराने के मदद के बहाने बैंक या एटीएम मशीन आने वाले लोगों को अपना निशाना बनाती थी।