50 लाख के गांजा के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Share
 सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी का किया खुलासा, एक अदद ट्रक बरामद  150 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (गांजा व ट्रक का कुल अनुमानित कीमत रुपये 50 लाख)  सोनभद्र। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर गांजा तस्करों के मामले में  खुलासा किया गया। वही पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल)  कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में 17.07.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से समय 12.44 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर राधे कृष्ण ढाबा हिन्दुआरी के पास से 01 अदद ट्रक संख्य़ा WB 39 B 0434 के डाला में तिरपाल के नीचे छिपाकर उड़ीसा प्रान्त से गांजा लोड करके रॉबर्ट्सगंज के रास्ते मीरजापुर ले जा रहे 150 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रुपये 20 लाख) के साथ 02 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-514/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस द्वारा  पूछताछ-में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने  बताया कि, गाड़ी में लदा यह माल रामदरश मालवीय व उनके पुत्र अभय मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर का है । जिसे लेने के लिए हम सभी लोग उड़िसा गये थे जहां से 90 हजार रुपये के किराये पर इस ट्रक में गांजा भरकर रामदरश व अभय मालवीय वापस चले आये। हम दोनों पुलिस से बचते बचाते माल लेकर माल लेकर मीरजापुर उनके पास जा रहे थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण चंद्रेश उर्फ बब्बू यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी ग्राम देवरी थाना पड़री जिला मिर्जापुर एवं टहल सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम पकीवा थाना कलानौर जिला गुरुदासपुर पंजाब (वाहन चालक) हैं। वांछित अभियुक्तों अभय मालवीय पुत्र रामदश मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर एवं रामदश मालवीय निवासी ग्राम तीता बरयां थाना हलिया जनपद मीरजापुर को पुलिस तलाश रही है। गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम में निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, प्रभारी एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय, उ0नि राजेश  चौबे प्रभारी सर्विलांस सेल, सतीश सिंह पटेल, अजीत कुमार यादव,  प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम, प्रकाश सिंह, अमित सिंह, सौरभ राय सर्विलांस टीम, नन्दलाल राम,  सरोज आशीष कुमार एवं शशिकान्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *