आग लगने से गृहस्ती सहित दो बकरी टेम्पु जल कर राख 

Share
आग लगने से गृहस्ती सहित दो बकरी टेम्पु जल कर राख
आशुतोष कुमार मिश्र पहल टुडे बलिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसमें तीन परिवार के अनाज गहना व घर गृहस्थी का सारा सामान के साथ साथ दरवाजे पर खड़ी टेम्पो जलकर राख गया वही दो बकरा भी जल कर मर गए बता दे कि सोनवानी गांव निवासी रामजी यादव के रिहायशी झोपड़ी व करकट में अज्ञात कारणों से आग लग गई परिजनों ने शोर मचाया तो आस-पास के दर्जनों ग्रामीण जुट गए तब तक आग ने पड़ोस के शंकर यादव व सनजी यादव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा बर्तन अनाज कपड़े गहने नगदी व दो बकरे आग में जल गए वही पास खड़ी शंकर की टेम्पो भी जल गई जिससे शंकर को काफी नुकसान हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *